सोने एवं चांदी के वायदा दाम में मंगलवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 11:40 बजे अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 124 रुपये यानी 0.28 फीसद की तेजी के साथ 45,024 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। सोमवार को अप्रैल अनुबंध वाले सोने का मूल्य 44,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह जून, 2021 अनुबंध वाले सोने का मूल्य 85 रुपये यानी 0.19 फीसद की बढ़त के साथ 45,382 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले कारोबारी सत्र में जून 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 45,297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)
MCX पर 11:46 बजे मई, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी छह रुपये यानी 0.01 फीसद की मामूली गिरावट के साथ 67,663 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में मई अनुबंध वाली चांदी की कीमत 67,669 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इसी तरह जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 49 रुपये यानी 0.07 फीसद की बढ़त के साथ 68,719 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 68,670 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
वैश्विक बाजार में सोने-चांदी की कीमत
ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर सोने का मूल्य 4.90 डॉलर यानी 0.28 फीसद की बढ़त के साथ 1,734.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, हाजिर बाजार में सोने का रेट 2.61 डॉलर यानी 0.15 फीसद की तेजी के साथ 1,734.28 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।
कॉमेक्स पर चांदी की कीमत 0.04 डॉलर यानी 0.14 फीसद की तेजी के साथ 26.33 डॉलर पर चल रही थी। वहीं, स्पॉट मार्केट में चांदी की कीमत 0.03 डॉलर यानी 0.13 फीसद की गिरावट के साथ 26.21 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।