सोने- चांदी की कीमतों में दर्ज हुई तेजी, जानिए क्या चल रहे हैं रेट

नई दिल्ली, सोने एवं चांदी की वायदा कीमत में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 57 रुपये यानी 0.12 फीसद की बढ़त के साथ 47,215 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 47,158 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 81 रुपये यानी 0.17 रुपये की तेजी के साथ 47,387 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पहले शुक्रवार को दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 47,306 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

वायदा बाजार में चांदी की कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सितंबर, 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 294 रुपये यानी 0.48 फीसद की तेजी के साथ 62,015 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में सितंबर में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 61,721 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इसी तरह दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 232 रुपये यानी 0.37 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 62,707 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पहले शुक्रवार को दिसंबर, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 62,475 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

सोने का वैश्विक भाव 

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 5.40 डॉलर यानी 0.30 फीसद की तेजी के साथ 1,789.40 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। इसी तरह स्पॉट मार्केट में 5.51 डॉलर यानी 0.31 फीसद की बढ़त के साथ 1,786.62 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमत

कॉमेक्स पर दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.16 डॉलर यानी 0.67 फीसद की बढ़त के साथ 23.32 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। इसी तरह स्पॉट मार्केट में चांदी की कीमत 0.24 डॉलर यानी 1.05 फीसद की तेजी के साथ 23.27 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया के कई हिस्सों में डेल्टा वेरिएंट के मामलों में वृद्धि से इकोनॉमिक रिकवरी को लेकर अनिश्चितता का माहौल पैदा हो गया है। ऐसे में सेफ एसेट समझे जाने वाले सोने में निवेश बढ़ा है। इससे वैश्विक स्तर पर सोने की डिमांड में तेजी आई है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com