सोने- चांदी की फिर बढ़ी कीमतें, जानिए क्या है भाव

नई दिल्‍ली, त्‍योहारी मौसम में सोने और चांदी के रेट चढ़ने लगे हैं। बुधवार को MCX पर दिसंबर डिलीवरी का Gold 67 रुपए बढ़कर 47265 रुपए प्रति 10 ग्राम बोला गया जबकि मंगलवार को यह 47198 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं दिसंबर डिलीवरी की चांदी 325 रुपए ऊपर 61911 रुपए प्रति किलो बोली गई।

उधर, मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी और रुपये के मूल्य में आई गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 129 रुपये की तेजी के साथ 46,286 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,157 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके विपरीत चांदी की कीमत 120 रुपये की गिरावट के साथ 60,369 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,489 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुई थी।

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार के आरंभिक कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे घटकर 75.42 रुपये प्रति डॉलर रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,757 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 22.56 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘शुक्रवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,757 डॉलर प्रति औंस हो गयी जिससे सोने की कीमतों में मजबूती आई।’’

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com