सोने में हल्की बढ़ोतरी, चांदी में रफ्तार जारी

14 अगस्त को सोने में हल्की तेजी आई है। चांदी बीते दिनों की तरह रफ्तार पकड़ती हुई दिखाई दे रही है। सुबह 10 बजे एमसीएक्स में 1 किलो चांदी के भाव में 205 रुपये की तेजी देखी गई है। वहीं सराफा बाजार में भी 270 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आइए सबसे पहले सोने और चांदी दोनों की कीमत जानते हैं।

क्या है आज Gold Price?
सुबह 10.15 बजे एमसीएक्स में 10 ग्राम सोने का भाव 99,741 रुपये चल रहा है। इसने अब तक 99,530 रुपये पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 99,932 पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है। सराफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 100,420 रुपये चल रहा है।
22 कैरेट सोने की कीमत 9,2050 रुपये और 18 कैरेट सोने का दाम 75320 रुपये चल रहा है।

Silver Price आज कितना है?
सुबह 10.30 बजे करीब 1 किलो चांदी का दाम 114,899 रुपये चल रहा है। इसने अब तक 114,817 रुपये पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 114,999 पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है। 1 किलो चांदी में अभी 125 रुपये की बढ़ोतरी देखी जा रही है।

सराफा बाजार में 1 किलो चांदी की कीमत 115,600 रुपये दर्ज किया गया है। इसमें 230 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी आई है।

भारत के अलग-अलग शहर में क्या है दाम?

शहर सोने का दाम चांदी का भाव
पटना ₹100,240 ₹115,390
जयपुर ₹100,280 ₹115,440
कानपुुर ₹100,320 ₹115,490
लखनऊ ₹100,320 ₹115,490
भोपाल ₹100,400 ₹115,580
इंदौर ₹100,380 ₹115,570
चंडीगढ़ ₹100270 ₹115440
रायपुर ₹100230 ₹11540

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com