दिल्ली के वसंत विहार इलाके में दिसंबर, 2012 में हुए दुष्कर्म कांड के तीन दोषियों विनय, मुकेश और पवन को फांसी की सजा का रास्ता साफ हो गया है। दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा दी गई फांसी की सजा के खिलाफ दाखिल पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को खारिज कर दिया। इसी के साथ कोर्ट ने निर्भया के तीन दोषियों की फांसी पर मुहर लगी दी है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान मुकेश, विनय और पवन की पुनर्विचार याचिका को आधारहीन बताते हुए खारिज किया है। कोर्ट ने कहा कि मुख्य फ़ैसले में दख़ल देने का कोई आधार नज़र नही आता है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया के चार दोषियों को गत वर्ष पांच मई को फांसी की सजा सुनाई थी। अक्षय को छोड़कर तीन दोषियों ने सजा के ख़िलाफ़ पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी, लेकिन चौथे अभियुक्त अक्षय ने फैसला सुरक्षित होने तक पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं की थी। कोर्ट ने मुकेश, विनय और पवन की पुनर्विचार याचिका पर बहस सुनकर गत चार मई को अपना फैसला सुरक्षित रखा था।