यह पूछे जाने पर कि सलमान के हर ट्विटर को लेकर खबर बन जाती है. इस सवाल के जवाब में सलमान ने यह राज खोला कि वह यूं ही
कुछ भी ट्विट नहीं करते, बल्कि उनके पूरे सर्कल के लोग पहले तय करते हैं कि यह ठीक है या नहीं. सोशल मीडिया के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे पास ट्विट करने का अधिकार नहीं है. मैं वैसे ही बहुत कम लिखता हूं. लेकिन वो भी तुरंत अपलोड नहीं हो पाता है. मेरे सर्कल में घूम कर जाता है कि सब ठीक है न. इन सबके बावजूद पता नहीं, कैसे बवाल हो जाता है. करने जाओ अच्छा, लेकिन मतलब निकल जाता है गलत. तो इसलिए अब मैंने सोशल मीडिया पर लिखना कम कर दिया है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features