महागठबंधन को तोड़कर बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के महज कुछ घंटों के भीतर ही पुराने साथी बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना और मुख्यमंत्री बन जाने के बाद नीतीश कुमार पर सोशल मीडिया पर जमकर मौज ली जा रही है। ट्विटर पर कुछ लोग इसे घर वापसी कह रहे हैं, तो कुछ लोग लिट्टी चोखे का असर। वहीं, कुछ लोग सोनम गुप्ता की जगह नीतीश कुमार को बेवफा बता रहे हैं। आप भी पढ़ें, कुछ दिलचस्प ट्वीट्स….
…तो इसलिए महागठबंधन में आई दरार, नीतीश के नही लालू के इशारों पर होता था काम
कुछ अन्य रोचक ट्वीट इस प्रकार हैं।
जब भी कोई भारतीय नौकरी छोड़ता है, तो वह यह पहले यह सुनिश्चित कर लेता है कि उसके पास नई जॉब का ऑफर लेटर हो।
नीतीश के महागठबंधन से अलग होने के तुरंत बाद जीतनराम मांझी ने नीतीश को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी।
ललुआ-ललुआ दूर के। चारा खाए चूर के। तेजस्वी को दिया थाली में, नीतीश को दिया प्याली में, नीतीश गए रूठ, गठबंधन गया टूट।
बिहार में स्वच्छता अभियान को कुछ ज्यादा ही सीरियसली ले लिया गया है।
नीतीश-लालू की जोड़ी टूटी, सोशल मीडिया ने कहा- ‘नीतीश गए रूठ, गठबंधन गया टूट’
अब 2000 के नए नोट पर लालू जी लिखेंगे, नीतीश बेवफा है।
इसे कहते हैं महागठबंधन का धर्म। नाम फंसा डिप्टी सीएम का, इस्तीफा दे दिया सीएम ने।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features