सौरभ राजपूत हत्याकांड में नया खुलासा: दीवार फांदकर मुस्कान के कमरे में घुस जाता था साहिल…

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश को गहरे सदमे में डाल दिया है। इस मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी की पड़ोसी कुसुम ने जानकारी दी है कि साहिल शुक्ला, जो मुस्कान का प्रेमी है, रात में 2-3 बजे उनके घर आया करता था। कई बार जब घर के दरवाजे बंद होते थे तो वह दीवार फांदकर अंदर घुस जाता था।

मुस्कान के कमरे में मिला सौरभ का शव
मिली जानकारी के मुताबिक, वारदात के दिन मुस्कान जिस कमरे में बैठी थी, वहीं एक ड्रम रखा हुआ था, जिसमें सौरभ की लाश थी। कुसुम का कहना है कि मुस्कान का व्यवहार पहले अच्छा था, लेकिन साहिल के आने के बाद वह पूरी तरह बदल गई थी। पड़ोसियों को साहिल का देर रात आना पसंद नहीं था। कुसुम ने बताया कि एक बार उसने 7-8 मजदूरों को मुस्कान के घर के पास देखा था, जो शायद ड्रम ले जाने आए थे, लेकिन सफल नहीं हो पाए।

पैसों के लिए सौरभ से जुड़ी थी मुस्कान
सौरभ के दोस्त अक्षय अग्रवाल ने कहा कि मुस्कान ने सौरभ के पैसों के लिए उससे शादी की थी। वह अक्सर ससुराल वालों से लड़ती रहती थी और उसकी चिल्लाने की आवाज मोहल्ले में गूंजती रहती थी। सौरभ की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी, और कई दोस्तों ने उसकी मदद की थी। अक्षय ने कहा कि मुस्कान को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

मुस्कान की जिंदगी में बदलाव
पड़ोसी विकास ने बताया कि मुस्कान के घर पर हर दिन एक युवक आता था, जो सीधे उसके कमरे में चला जाता था। मुस्कान पड़ोसियों से कभी बात नहीं करती थी और अपनी बेटी को भी बाहर नहीं आने देती थी। कोमल ने बताया कि मुस्कान अपने कमरे में अकेले रहना पसंद करती थी और पिछले 2 वर्षों में उसे 4-5 बार ही घर से बाहर देखा गया।

सौरभ की हत्या और शव के 15 टुकड़े
बताया गया है कि मुस्कान और साहिल ने 3 मार्च की रात को सौरभ की हत्या की थी। इसके बाद 4 मार्च को उसके शव के 15 टुकड़े करके उन्हें ड्रम में सीमेंट में पैक कर दिया। फिर दोनों हिमाचल प्रदेश के लिए निकल गए और 10 मार्च को एक होटल में चेक इन किया। इस दौरान साहिल का जन्मदिन भी मनाया गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

सौरभ राजपूत तलाक लेना चाहता था, लेकिन…
मृतक के भाई बबलू ने बताया कि सौरभ लंदन से पैसे लेकर आया था और मुस्कान हीरोइन बनना चाहती थी। इस कारण वह एक बार घर से भाग गई थी। सौरभ ने तलाक का केस भी फाइल किया था, लेकिन वह पूरा नहीं हो पाया। सौरभ पासपोर्ट रिन्यू कराने के लिए मेरठ आया था, जब यह हत्याकांड हुआ। वहीं पुलिस की एक टीम मामले की जांच के लिए हिमाचल गई है और वहां पर पूछताछ की जा रही है। इस गंभीर मामले में आगे क्या मोड़ आएगा, यह देखने वाली बात होगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com