मेरठ के ब्रह्मपुरी में मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। इसके बाद शव के कई टुकड़े कर दिए थे। इस मामले में दोनों आरोपी जेल में बंद हैं।
सौरभ हत्याकांड में आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी के खिलाफ पुलिस ने आरोप पत्र तैयार कर लिया है। मंगलवार को विवेचक इसे सीओ को सौंपेंगे। इसके बाद इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। शनिवार को कोर्ट से दोनों की जमानत याचिका खारिज हो गई थी।
इंदिरानगर निवासी सौरभ की तीन मार्च की रात पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को बाथरूम में ले गए और टुकड़े किए। सिर को गर्दन से काटकर अलग कर दिया और दोनों हाथ कलाई से काट दिए। कटा सिर और दोनों हाथ एक बैग में लेकर साहिल अपने घर चला गया। इसके बाद साहिल और मुस्कान ने चार मार्च को नीला ड्रम खरीदा और शव को इसमें डालकर सीमेंट और डस्ट का घोल डालकर जमा दिया।
चार मार्च की शाम मुस्कान और साहिल शिमला, मनाली और कसौल चले गए। 11 मार्च को मुस्कान ने मनाली में साहिल का जन्मदिन मनाया। साहिल और मुस्कान 17 मार्च की देर रात मेरठ आए और 18 मार्च को सौरभ की हत्या का खुलासा मुस्कान ने किया। इस मामले में मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल जेल में बंद हैं। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने विवेचक को तलब करके जांच की स्थिति के बारे में पूछा था। एसएसपी के मुताबिक विवेचक ने चार्जशीट तैयार कर ली है। मंगलवार को वह सीओ को सौंप देंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features