‘स्काई फोर्स’ से Akshay Kumar रचेंगे इतिहास? फिल्म देख जनता ने सुनाया अपना आखिरी फैसला

अक्षय कुमार की आगामी फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है। बड़े मियां छोटे मियां की तरह अभिनेता एक बार फिर आर्मी मैन बने हुए हैं। इस बार उन्होंने एयरफोर्स पायलट की भूमिता निभाई है। स्काई फोर्स से वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) ने डेब्यू किया है।

जाह्नवी कपूर के ब्वॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के भाई वीर पहाड़िया स्काई फोर्स में अक्षय कुमार के साथ पायलट की भूमिका निभा रहे हैं। वीर के साथ लीड रोल में सारा अली खान (Sara Ali Khan) हैं और निमरत कौर ने भी अहम भूमिका निभाई है। एक्शन ड्रामा के ट्रेलर को तो लोगों ने खूब पसंद किया था, अब जानते हैं कि लोगों को अक्षय की ये फिल्म कितनी पसंद आई है।

स्काई फोर्स है मास्टरपीस?
एक यूजर ने स्काई फोर्स को मास्टरपीस बताया और ट्वीट में लिखा, “स्काई फोर्स के लिए खुशी के आंसू। मैं फिल्म देखकर लौट रहा हूं। ओह माय गॉड। अक्षय कुमार ने क्या शानदार फिल्म बनाई है। हर एक सीन आपको भारतीय होने पर गर्व महसूस कराएगा। इस साल का मास्टरपीस।”

क्लाइमैक्स ने फैन को रुलाया
स्काई फोर्स का क्लाइमैक्स इमोशनल है। देश के लिए शहीद होना क्या है, यह दिखाया गया है। एक यूजर ने अपने इमोशन जाहिर करते हुए कहा कि स्काई फोर्स असली देशभक्ति पर आधारित फिल्म है। उसने कहा कि वह कभी रोया नहीं, लेकिन फिल्म का क्लाईमेक्स देख उसके आंसू निकल गए। फिल्म में असली देशभक्ति दिखाई गई है।

एक यूजर ने लिखा, “शानदार रिव्यू के साथ सभी प्रशंसा की उड़ान। फिल्म रिपब्लिक डे को मिस न करें वीकेंड पर देखें।

फैंस की नहीं खुशी का ठिकाना
एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दर्शक स्काई फोर्स देखने के बाद अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने कहा कि उन्हें यह फिल्म काफी अच्छी लगी। एक ने कहा, “बहुत अच्छी। इतनी अच्छी कि बता नहीं सकता। जो इंसान आकर देखेगा, उसे खुद पता चल जाएगा कि देशभक्ति क्या होता है।” एक ने फिल्म में अक्षय कुमार की परफॉर्मेंस के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि अक्षय को यूनिफॉर्म पकड़ा दो और वह धमाल मचा देंगे। लोगों ने वीर पहाड़िया की भी तारीफ की।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com