स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए कद्दू का इस तरह करें इस्तेमाल
पश्चिमी देशों में हैलोवीन एक त्योहार है। हालांकि अब इसको कई देशों में मनाया जाने लगा है। हर साल 31 अक्टूबर को मनाए जाने वाले इस फेस्टिवल पर लोग कई तरह की तैयारियां करते हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, मेक्सिको समेत कई देशों में लोग कई तरह के मेकअप व ड्रेस के साथ ‘भूत’ बनते हैं। भारत में भी इस दिन कई तरह की पार्टियां होती हैं, जहां लोग तरह-तरह के मेकअप के साथ आते हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी पार्टी में जाने वाली हैं तो अपनी स्किन को अच्छे से तैयार करें। ताकि मेकअप के बाद आपकी स्किन अच्छे से ग्लो करने लगे। स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप कद्दू का इस्तेमाल कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे बनाएं कद्दू से फेस पैक।
1) कद्दू और ओटमील
कच्चे कद्दू को धो कर अच्छे से पीस कर एक पेस्ट तैयार करे। फिर इसमें एक चम्मच ओटमील मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करें। फिर इसमें शहद मिलाएं फेस पैक तैयार है। इसे चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से अप्लाई करें और फिर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर स्क्रब करत हुए हटाएं।
2) कद्दू और दालचीनी
कद्दू को धोकर उबालें और फिर इस अच्छे से मैश करें। ठंडा होने के बाद इसमें शहद और कच्चा दूध मिलाएं। अब इसमें दालचीनी पाउडर मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करें। चेहरे को क्लीन करें और फिर अप्लाइ करें। कुछ देर बाद साफ करें।
3) कद्दू और अंडा
उबले हुए कद्दू को अच्छे से मैश करें और फिर इसमें अंडे के सफेद हिस्से को मिलाएं। अच्छे से मिक्स करने के बाद एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं और स्मूद पेस्ट तैयार करें। चेहरे को साफ करने के बाद अप्लाई करें और फिर चेहरे को धोएं।