स्किन को नैचुरली फ्रेश और खूबसूरत बनाने के लिए फ्रूट्स से ज्यादा लाभ और किसी से नहीं मिल सकता है ऐसे में आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे यही एक ऐसा फ्रूट का लाभ जिसके इस्तेमाल से आपकी स्किन नरम और कोमल बन खिल उठेगी, हम बात कर रहे यही पाइनएप्पल की जी हाँ पाइनएप्पल खाने से सेहत में जितने लाभ मिलते है उतना ही ये स्किन में ब्यूटी के लिए भी लाभदायक है , तो देर किस बात की है आइये जानते है इसके फायदों के बारे में,…………..
– इसमें पाए जाने तत्वों से डेड स्किन की परत को साफ होती है । जिससे, त्वचा की रंगत निखरी हुई दिखायी पड़ती है। इसके लिए अनानास के छिलको को नैचुरल लूफा की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बस हल्के-हल्के इस छिलके से स्किन की मसाज करनी है।
-चेहरे में दाग धब्बो को भी इसके फेस पैक के लगातार इस्तेमाल से कम करने में सहायता मिलती है इसमें पाया जाने वाला विटामिन सी दाग धब्बो को हल्का करता है और चेहरे की रंगत नहीं निखरता है।
– इसका खट्टा और मीठा रसीलापन जूस जब स्किन में लगता है तो डेड स्किन सेल्स को निकलकर इसे नरम और मुलायम बनता है इसके अलावा इसके छिलके का इस्तेमाल भी पीस कर स्क्रब के रूप में किया जा सकता है जिससे स्किन को अंदरूनी और बाहरी दोनों रूप में कई लाभ मिलते है और आपकी स्किन में गोरा और चमकदार निखार पाया जा सकता है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features