स्कूल के बाहर सिरफिरे ने छात्रा को मारा ब्लेड
October 26, 2016
लखनऊ , 26 अक्टूबर । गाजीपुर के शाक्तिनगर ढाल इलाके में स्कूल के एक बाहर एक सिरफिरे आशिक ने छेडख़ानी का विरोध करने पर एक छात्रा को ब्लेड मार दिया। ब्लेड छात्रा के हाथ पर लगा और उसका हाथ कट गया। इस मामले में गाजीपुर थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए उसको गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी कई दिनों से छात्रा के साथ छेडख़ानी कर रहा था। सीओ गाजीपुर दिनेश पुरी ने बताया कि महानगर के अकबरनगर इलाके में सलमान नाम का एक युवक अपने परिवार के साथ रहता है। बताया जाता है कि सलमान के घर के पास ही एक छात्रा भी रहती है। सलमान कई दिनों से छात्रों को परेशान कर रहा था। वह छात्रा से एक तरफा प्यार करता था। बुधवार की छात्रा शाक्तिनगर ढाले के पास स्थित अपने स्कूल गयी थी। दोपहर को जब वह स्कूल से बाहर निकली तो आरोपी सलमान भी वहां आ धमका। सलमान छात्रा के साथ छेडख़ानी करने लगा। छात्रा ने जब सलमान की इस हरकत का विरोध किया तो आरोपी ने छात्रा के हाथ पर ब्लेड मार दिया। अचानक इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गयी। छात्रा किसी तरह घायल अवस्था में अपने घर पहुंची और घरवालों को घटना के बारे मेें बताया। परिवार वालों ने पहले तो छात्रा का इलाज कराया। इसके बाद वह लोग शिकायत लेकर गाजीपुर पुलिस के पास पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए गाजीपुर पुलिस ने इस मामले में आरोपी सलमान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। सीओ गाजीपुर ने बताया कि सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
2016-10-26
Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com