साड़ी का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता है, ये एक ऐसा गारमेंट हैं जिसे आप कही भी पहन सकती है, पर अगर आप एक ही तरीके से साड़ी पहनते पहनते बोर हो चुकी है और साड़ी में स्टाइलिश लुक पाना चाहती है तो इसके लिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है, जिनके इस्तेमाल से आप साड़ी में भी स्टाइलिश लुक पा सकती है,
अगर आप भी रहना चाहते हैं फिट एण्ड फाइन, तो पढें इसे…
1- अगर आप साड़ी में स्टाइलिश लुक पाना चाहती है तो इसके लिए अपनी साड़ी को जैकेट साड़ी या पैंट-स्टाइल में पहने, इसके अलावा आप साड़ी में कम्पलीट लुक पाने के लिए आप इसके साथ मैचिंग जूलरी और हील्स भी कैरी कर सकती है,
2- साड़ी को पैंट साड़ी स्टाइल कैरी करने से आपको एक यूनिक लुक मिलेगा,
3- साड़ी को आप ट्यूल स्कर्ट और खूबसूरत दुपट्टे को आप साड़ी की तरह कैरी कर सकती है इससे आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा, इसके अलावा लोग आपको देखकर ये समझ नहीं पाएंगे की ये साड़ी गाउन है या फ्यूजन स्टाइल.
4- ग्लैमर और एक्स्ट्रा लुक पाने के लिए आप साड़ी को धोती स्टाइल में कैरी कर सकती है, इस स्टाइल में साड़ी पहनने से आप वेडिंग या पार्टी में सबके अट्रेक्शन का केंद्र रहेगी,