साड़ी भारतीय महिलाओं का पसंदीदा परिधान है. सभी महिलाओं और लड़कियों को साड़ी पहनना बहुत पसंद होता है. अगर आप अपनी साड़ी में थोड़ा सा मॉर्डन टच चाहती हैं तो आज हम आपको साड़ियों की कुछ अलग अलग स्टाइल बताने जा रहे हैं. 
1- आजकल लड़कियों और महिलाओं में धोती स्टाइल साड़ी का बहुत ट्रेंड चल रहा है. आजकल मार्केट में धोती स्टाइल साड़ी के साथ-साथ धोती स्टाइल पैंट्स भी मिल रही हैं. अगर आप डिफरेंट लुक पाना चाहती हैं तो धोती स्टाइल साड़ी कैरी करें.
2- ग्लैमरस लुक पाने के लिए डबल पल्लू वाली साड़ी कैरी करें. डबल पल्लू की साड़ी पहनने से आपको खूबसूरत लुक मिलेगा.
3- बॉलीवुड हीरोइंस आजकल लेगिंग्स और जीन्स के साथ साड़ी पहनना पसंद कर रही है. इस तरह की साड़ी में आपको स्टाइलिश और कूल लुक मिलता है.
4- जैकेट स्टाइल साड़ी लड़कियों में बहुत पॉपुलर हो रही है. जैकेट स्टाइल साड़ी कैरी करने से आपको रानी महारानी जैसा लुक मिलता है.
5- आप चाहे तो साड़ी स्टाइल का गाउन भी कैरी कर सकती हैं. अगर आपको किसी शादी या फंक्शन में जाना है तो साड़ी स्टाइल गाउन कैरी करें. इससे आपको मॉडर्न के साथ-साथ ट्रेडिशनल लुक भी मिलेगा.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features