स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने पांच से 24 अगस्त तक होने वाले कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (सीजीएल) टीयर-1 में पेन, घड़ी जैसी कई महत्वपूर्ण चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया है। पेन और पेपर परीक्षा हॉल के अंदर ही मुहैया कराया जाएगा।NCERT ने किया बड़ा फैसला: कहा- अब बुक्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने की कोई संभावना नहीं…
इसके अलावा परीक्षार्थी मोबाइल, लैपटॉप, ब्लू टूथ आदि नहीं ले जा सकेंगे। चेन, हेयर बैंड, हेयर पिन, चूड़ियां, किसी भी तरह की ज्वैलरी, पूरी आस्तीन के कपड़े भी नहीं पहन सकते हैं। इसके अलावा चप्पल या सैैंडल पहनकर ही जा सकेंगे। हाल में पेपर लीक की घटनाओं को देखते हुए एसएससी ने यह निर्णय लिया है। पहले पेन लेकर जाने, ज्वैलरी आदि पहनने पर प्रतिबंध नहीं था।
तीन साल के लिए होंगे डिबार
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर कोई परीक्षार्थी इन प्रतिबंधित चीजों के साथ परीक्षा हॉल में पकड़ा जाता है तो उसे तीन साल के लिए परीक्षा से डिबार कर दिया जाएगा।
– एसएससी ने सीजीएल टीयर-1 एग्जाम के लिए जूते, पूरी आस्तीन के कपड़े, ज्वैलरी पहनने पर भी लगाई रोक
– परीक्षा हॉल में दिए जाएंगे पेन और पेपर