प्रसिद्ध वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में निधन हो गया। ऐसे में स्पेनिश क्लब बार्सिलोना की तरफ से खेलने वाले स्टार फुटबॉलर नेमार ने उन्हें श्रद्धांजलि देना सही समझा।लेकिन स्टीफन हॉकिंग को श्रद्धांजलि देने के चक्कर में वह सोशल मीडिया पर अपना मजाक उड़वा बैठे। इतना ही नहीं फैंस ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई।
दरअसल स्टीफन हॉकिंग को बेहद खास अंदाज में श्रद्धांजलि देते हुए नेमार ने व्हीलचेयर पर बैठे हुए अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। इस तस्वीर में नेमार हंसते हुए नजर आ रहे हैं।
इस पर लोगों ने नेमार की जमकर फजीहत निकाली। फैंस ने इस श्रद्धांजलि पर उनकी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा करने पर शर्म आनी चाहिए।