इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट में तो कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने दोनों पारियों में कुल मिलाकर सिर्फ दो ही विकेट झटके, जबकि दूसरे टेस्ट में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से अच्छा प्रदर्शन किया। दूसरे मुकाबले के दोनों पारियों में ब्रॉड ने कुल मिलाकर 5 विकेट हासिल किए। मगर टीम इंडिया के खिलाफ उनका खेलना काफी महंगा पड़ गया।
दरअसल, ब्रॉड की गर्लफ्रेंड और मशहूर सिंगर मॉली किंग ने उनके साथ अपने रिश्ते को खत्म कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 30 साल की मॉली ने अपने और ब्रॉड के पांच महीने पुराने रिश्ते को खत्म करने की पीछे की वजह उनके व्यस्त शेड्यूल को बताया है।
खबरों की माने तो इस जोड़ी ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर भी अनफॉलो कर दिया है। एक सूत्र ने ब्रिटिश टेबलोएड को जानकारी साझा करते हुए कहा कि ‘मॉली और स्टुअर्ट के बीच का रोमांस अब खत्म हो गया है। इन दिनों दोनों के शेड्यूल काफी व्यस्त चल रहे हैं, जिसके कारण वे लोग आपस में एक-दूसरे से नहीं मिल पा रहे हैं। इस वजह से दोनों ने एक-दूसरे से अलग रहने का फैसला किया है।’
गौरतलब है कि हाल ही में मॉली ने खुलासा किया था कि इस रिश्ते में आने से पहले वो स्टुअर्ट ब्रॉड की दोस्त थी। उस दौरान उन्होंने कहा था कि ‘हम लोग शुरुआती दिनों में कुछ डेट्स पर भी गए और वो दिन बहुत ही शानदार थे। वो बहुत प्यारे इंसान हैं। हम दोनों एक दूसरे को कई सालों से जानते हैं, हालांकि मुझे ये याद नहीं है कि हम किस तरह से एक-दूसरे से मिले। मैं बहुत आसानी से उनके प्यार में आ गई।’
इसके अलावा मॉली ने अपने बारे में ये भी बताया था कि ‘अकसर मैंने अपने करिअर और प्यार को लेकर किए फैसले अपने दिमाग से ज्यादा दिल का सहारा लेते हुए किए। जो कि कभी-कभी बहुत अच्छी चीज़ नहीं होती।’ बता दें कि स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ रिश्ते से पहले किंग मॉडल डेविड गैंडी के साथ रिश्ते में थी। जबकि किंग से मिलने से पहले ब्रॉड मॉडल बीली मिचेल के साथ रिलेशनशिप में मौजूद थे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features