यूपी के बरेली से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके चक्कर में पुलिस भी उलझकर रह गई। यहां पर एक 22 साल की टीचर और स्कूल मालिक की बेटी अपने 14 साल के छात्र के साथ फरार बताई जा रही है। दोनों परिवार एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस इसे लेकर उलझन में दिख रही है

कि आखिर वह किसपर कार्रवाई करे। खबर के अनुसार, लड़का घर से फरार होने से 8 हजार रुपये कैश और जूलरी भी ले गया था। घटना एक दिसंबर की है और टीचर स्कूल के मालिक की बेटी है। टीचर के परिवार वालों ने लड़के और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
स्टूडेंट के पिता रामवीर ने कहा, ‘मेरा बेटा घर से कैश और जूलरी लेकर टीचर के संग भागा है। टीचर का कैरक्टर अच्छा नहीं है। उसने मेरे बेटे को इस अपराध के लिए बहलाया-फुसलाया।’ इस बीच टीचर के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि लड़के के परिवार वालों ने इस पूरी घटना को रचा है। उन्होंने रंजिशन साजिश करने की बात कही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features