नई दिल्ली: वरुण धवन और आलिया की जोड़ी खूब चर्चा में रही है। दोनों ने फिल्मों में एक से बढकर एक हॉट सीन दिये हैं। दोनों की कैमिस्ट्री भी चर्चा में रहती है। कुछ महीनों पहले दोनों एक स्टेज शो में पहुंचे थे। दोनों ने इस कार्यक्रम में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में आए लोगों पर जब आलिया और वरुण का जादू चल चुका था तो लोगों ने उनसे डांस करने की फर्माइश कर दी।

दरअसल प्रशंसकों की ये फर्माइश फिल्मों में दोनों की कैमिस्ट्री देखने के बाद की गई थी। लोगों ने अबतक दोनों के फिल्मों में तो नाचते गाते देखा था लेकिन अब लोग इन दोनों को अपनी आंखों के सामने फिल्म वाली कैमिस्ट्री के साथ ही डांस करते हुए देखना चाहते थे।
अपने चाहनेवालों की इस फर्माइश पर इनदोनों ने भी उन्हें निराश नहीं किया। और 90 के दशक की हिट फिल्म थानेदार के तम्मा तम्मा… गाने पर डांस करने लगे। आलिया और वरूण इस गाने पर डांस करने में इस कदर खो गए कि वरुण को इस बात का अंदाजा ही नहीं रहा कि उसका हाथ कहां पर है। वरुण का इस तरह से डांस करने में खो जाना चर्चा में आ गया।
देखें VIDEO:-
https://youtu.be/gh_ux5vdy_s
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features