शेयर बाजार में पिछले हफ्ते उतार-चढ़ाव भरा कारोबार रहा। इस हफ्ते बाजार के टॉप-10 कंपनियों में से 6 कंपनियों के एम-कैप में बढ़त हुई तो 4 कंपनियों के एम-कैप में गिरावट आई। 1 नवंबर 2024 को शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) हुई थी। इस एक घंटे की स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ।
शेयर बाजार (Share Market) का पिछला हफ्ता उतार-चढ़ाव भरा रहा। बाजार में जारी उतार-चढ़ाव का असर कंपनियों के एम-कैप पर पड़ा। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार बाजार की टॉप-10 कंपनियों में से 6 फर्म का संयुक्त मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalisation-MCap) 1,07,366.05 करोड़ रुपये रहा। इस हफ्ते एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के एम-कैप में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली।
1 नवंबर 2024 को दीवाली (Diwali 2024) के मौके पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में एक घंटे का स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) हुआ था। इस एक घंटे की स्पेशल ट्रेडिंग (Special Trading Session) में शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार रहा।
इन कंपनियों के एम-कैप में आई तेजी
भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 36,100.09 करोड़ रुपये बढ़कर 7,32,755.93 करोड़ रुपये हो गया।
आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 25,775.58 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,10,686.85 करोड़ रुपये हो गया।
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का एम-कैप 16,887.74 करोड़ रुपये बढ़कर 5,88,509.41 करोड़ रुपये हो गया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 15,393.45 करोड़ रुपये बढ़कर 18,12,120.05 करोड़ रुपये हो गया।
आईटीसी के एम-कैप में 10,671.63 करोड़ रुपये जोड़े, जिसके बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 6,13,662.96 करोड़ रुपये हो गया।
हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन (एम-कैप) 2,537.56 करोड़ रुपये बढ़कर 5,96,408.50 करोड़ रुपये हो गया।
इन कंपनियों के एम-कैप में गिरावट
पिछले हफ्ते शेयर बाजार की चार कंपनियों के एम-कैप में गिरावट आई। इन कंपनियों के शेयर ने पिछले पांच सत्रों में नेगेटिव रिटर्न दिया है।
इन्फोसिस का एमकैप 38,054.43 करोड़ रुपये घटकर 7,31,442.18 करोड़ रुपये रह गया।
भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 27,299.54 करोड़ रुपये घटकर 9,20,299.35 करोड़ रुपये रह गया।
टीसीएस का मूल्यांकन 26,231.13 करोड़ रुपये घटकर 14,41,952.60 करोड़ रुपये हो गया।
एचडीएफसी बैंक का एमकैप 3,662.78 करोड़ रुपये घटकर 13,26,076.65 करोड़ रुपये रह गया।
टॉप-10 फर्म की रैंकिंग
इस हफ्ते भी रिलायंस इंडस्ट्रीस सबसे मूल्यवान कंपनी रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एलआईसी रहे।