मेड्रिड| स्पेन के शीर्ष फुटबॉल लीग ‘ला लीगा’ में रियल मेड्रिड के खिलाफ होने वाले अगले मैच में बार्सिलोना के अनुभवी खिलाड़ी नेमार हिस्सा नहीं ले सकेंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नेमार पर लगे एक मैच के प्रतिबंध को बढ़ाकर तीन मैच तक कर दिया गया है।
प्रतिबंध के चलते नेमार सैंटियागो बेर्नाबेयू स्टेडियम में होने वाले इस बहुप्रतीक्षित मैच में नहीं खेल पाएंगे। स्पेनिश फुटबॉल संघ ने इस मामले में बार्सिलोना की ओर से की गई अपील को खारिज कर दिया। क्लब ने इसके बाद ‘स्पेन कोर्ट ऑफ आर्ब्रिटेशन फॉर स्पोर्ट (टीएडी)’ में अपील की।
टीएडी ने शनिवार को एक आपातकालीन बैठक बुलाई, लेकिन कुछ सदस्यों की अनुपस्थिति के कारण यह बैठक रद्द हो गई। इसके बाद बार्सिलोना ने रियल के खिलाफ होने वाले मैच में नेमार को शामिल न करने का फैसला लिया।