चाइनीज स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी शाओमी आज अपने ग्राहकों को एक शानदार तोहफा देने जा रही है. दरअसल, कंपनी रेडमी नोट 5 स्मार्टफोन को आज पूरे 24 घंटे के लिए फ्लैश सेल पर उपलब्ध करा रही है. इससे पहले भी यह बेहतरीन स्मार्टफ़ोन कई बार फ्लैश सेल में उपलब्ध हो चुका है, लेकिन वह कुछ ही मिनटों के बाद डिवाइस ऑउट ऑफ स्टॉक हो जाता था. ख़बरों की माने तो यह सेल आज से दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. जो कि कल तक चलेगी. 
ऐसे उम्मीदवार जो इस स्मार्टफ़ोन को खरीदना चाहते हैं, वे इस फ़ोन को गोल्ड, रोज़ गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर के विकल्प के साथ अपना बना सकते हैं. इस बेहतरीन स्मार्टफ़ोन की क़ीमत की बात करें तो इसके बेस वैरिएंट यानी 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज वाले फ़ोन को ग्राहक 7,999 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं इसके 3GB रैम और 4GB रैम वाले वेरिएंट्स को 8,999 और 10,999 की कीमत में प्राप्त किया जा सकता हैं.
जानिए क्या मिलेगा ऑफर…
शाओमी के रेडमी नोट 5 स्मार्टफोन को खरीदने पर आपको कई ऑफर्स भी प्रदान होंगे. इसे फ्लिपकार्ट की सहायता से खरीदने पर आप बैंक ऑफर और नो कोस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं. वहीं एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड धारक ग्राहकों को आज इस फ़ोन की खरीदी पर 5 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट प्रदान कर सकती हैं.
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
						
					 
						
					