नई दिल्ली:आज केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू द्वारा यहाँ स्मार्ट सिटी की लिस्ट के तीसरे चरण की घोषणा की गयी है. जिसमे 12 राज्यो के कुल 27 नए शहरों को शामिल किया गया है.
बता दे की स्मार्ट सिटी की इस दौड़ में 63 शहरो के नाम शामिल थे. जिसमे से 27 शहरों को इस नाई लिस्ट में जगह दी गयी है. इस लिस्ट में उत्तरप्रदेश के आगरा व वाराणसी, मध्यप्रदेश से ग्वालियर और उज्जैन, राजस्थान से अजमेर व कोटा, पंजाब से अमृतसर व जालंधर, उत्तरप्रदेश से कानपूर व वाराणसी, नागालैंड से कोहिमा, तमिलनाडु से मदुरै, सालेम व थंजावुर, सिक्किम से नामची, ओडिसा से रौर्केला, आँध्रप्रदेश से तिरुपति, गुजरात से वडोदरा आदि शहरो के नाम शामिल है.
साथ ही महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा पांच शहरो के नाम शामिल किये गए है. जिसमे औरंगाबाद, कल्याण-डोम्बिविली, नागपुर, नासिक और ठाणे है. वही कर्नाटक से हुबली-दरवाढ, मंगलुरु, शिवमोग्गा,तुमाकुरु शहरो को शामिल किया गया है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features