अमेठी में राहुल की प्रतिद्वंदी रह चुकीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर व्यंग्य बाण छोड़ते हुए, उनके कांग्रेस अध्यक्ष बनाने पर तंज कसा है. एक कार्यक्रम में राहुल गांधी पर हमला करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि पहले ‘बेचारे’ को पार्टी अध्यक्ष तो बनने दो.स्कूल में चढ़ा भगवा रंग देख भड़कीं DM शीतल वर्मा, तुरंत पुतवाया सफेद
मुंबई में शनिवार को एक कार्यक्रम में सवाल-जवाब के दौरान जब ईरानी से पूछा गया कि किस नेता के बारे में सबसे ज्यादा बढ़ा-चढ़ा कर बात की जाती है. तब उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, “बेचारे को अभी अध्यक्ष तो बनने दो, पहले उसे अपनी पार्टी का अध्यक्ष तो बन जाने दीजिए, मैं अभी देश के बारे में बात नहीं कर रही हूं’”
गौरतलब है कि राहुल इस सप्ताह कांग्रेस अध्यक्ष बनने जा रहे हैं. उन्हें अध्यक्ष चुनने की पूरी प्रक्रिया के पीछे भी बहुत विवाद हुआ, जिसके लिए विपक्षी पार्टी भाजपा ने उन्हें आड़े हाथों लिया. शनिवार को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ने भी राहुल पर हमले का मौक़ा नहीं चूका. 2014 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी, राहुल गांधी के विरुद्ध, उनकी पारंपरिक सीट अमेठी से चुनाव लड़ चुकी हैं, हालांकि इस चुनाव में उन्हें शिकस्त मिली थी, बावजूद इसके स्मृति लगातार अमेठी का दौरा करती रहती हैं और जनता के बीच जाकर उनसे बात करती रहती हैं.