केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एकदूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। जब जब राहुल मोदी सरकार के खिलाफ बोलते हैं तो उसका पलटवार करने स्मृति ईरानी पीछे नहीं रहती हैं।

गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी से तीन सवाल दागा जिसका जबाव तो सरकार ने अभी तक नहीं दिया है लेकिन स्मृति ईरानी एकबार फिर राहुल को आड़े हाथों लिया है।
स्मृति ने आज राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि जो व्यक्ति आज तक जवाबों का भी सवाल पूछता था, वो कम से कम सवाल करना तो सीख गया है। बता दें कि राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर मोदी सरकार से तीन तीखे सवाल किए थे। वहीं यूपी नगर निकाय चुनाव में पार्टी की हुई बंपर जीत पर स्मृति ईरानी से कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। बता दें स्मृति गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुजरात में हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features