आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और डीसीडब्ल्यू की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के आरोपों में घिरे निजी सहायक बिभव कुमार लखनऊ एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ दिखाई दिए हैं।
लखनऊ एयरपोर्ट से बुधवार की रात एक तस्वीर सामने आई, इस तस्वीर में अरविंद केजरीवाल के साथ उनके निजी सहायक बिभव कुमार भी दिखाई दिए हैं। बिभव कुमार की अरविंद केजरीवाल के साथ यह तस्वीर ऐसे समय आई है, जब दो दिन पहले ही आप नेता संजय सिंह ने स्वीकार किया था कि स्वाति मालीवाल के साथ बिभव ने बदसलूकी की थी। उन पर अरविंद केजरीवाल कार्रवाई करेंगे।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए हमला बोला है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने गुरुवार को दावा किया कि तस्वीर से अब सबकुछ स्पष्ट हो गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने निजी सहायक बिभव कुमार को बचा रहे हैं।
पूनावाला ने गुरुवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से लखनऊ हवाई अड्डे पर आप नेताओं की एक तस्वीर साझा की। इसमें पार्टी प्रमुख केजरीवाल, संजय सिंह और बिभव कुमार साथ में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने लिखा कि 72 घंटे में विभव कुमार पर कोई एफआईआर नहीं हुई, केजरीवाल बचा रहे हैं। बिभव को साथ घूम रहे हैं।
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि लखनऊ एयरपोर्ट की कल रात की यह तस्वीर। काली शर्ट में बिभव हैं, इन्होंने स्वाति मालीवाल को पीटा था। साथ में संजय सिंह हैं, जिन्होंने कहा था कि बिभव ने स्वाति के साथ बहुत गलत किया। केजरीवाल नाराज हैं, तीसरे खुद अरविंद केजरीवाल, जिन पर मालीवाल को पिटवाने का आरोप है। कपिल ने दावा किया है कि यह फोटो बुधवार रात लखनऊ एयरपोर्ट की है, यहां सपा अध्यक्ष अखिलेश के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने केजरीवाल पहुंचे हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features