कर्नाटक की बहुचर्चित आईपीएस ऑफिसर डी रूपा एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल उन्होंने बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी के साथ एक सेल्फी क्लिक की और उसे ट्विटर पर शेयर कर दिया. इधर उन्होंने स्वामी के साथ अपनी पिक्चर पोस्ट की और उधर बवाल होना शुरू हो गए. कुछ लोगों को एक सरकारी अधिकारी के साथ राजनेता की सेल्फी बिल्कुल रास नहीं आयी और उन्होंने डी रूपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
बता दें कि कर्नाटक पुलिस की आईजीपी होमगार्ड और सिविल डिफेंस डी रूपा ने बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी के साथ सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘ एक बहुमुखी व्यक्ति, जिनकी शिकायत के बिना (वो औरत जो जेल में बड़ी ठाठ के साथ रह रही थी) जेल ही नहीं पहुंचती, उन्हें सलाम, सर आप लोगों के लिए प्रेरणाश्रोत हैं.’
रूपा के इस पोस्ट पर यूजर्स ने कमेन्ट करते हुए कहा कि इन कारणों की वजह से ही अधिकारियों की पोस्टिंग उनके मनमुताबिक जगह होती है. हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब उनके किसी सोशल पोस्ट पर बवाल मचा है. इससे पहले वह साउथ सुपरस्टार व राजनेता कमल हासन के साथ तस्वीर खिचवा विवादों में फंस गयी थी. उन्होंने हासन के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि ‘तमिलनाडु के मेरे सभी दोस्तों के लिए यह तस्वीर, जब मेरी मुलाकात मशहूर ऐक्टर-डायरेक्टर कमल हासन से हुई.’