एक बार फिर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गाड़ी पर जूता फेंका गया है। ये जूता आम आदमी सेना की भावना अरोड़ा ने फेंका है। इससे पहले भावना अरोड़ा सीएम केजरीवाल पर भी स्याही फेंक चुकी हैं। जिन्हें इसके बाद कोर्ट में पेश किया गया।
मामले में दिल्ली पुलिस ने एक दिन की रिमांड मांगी थी। जिस पर कोर्ट ने सहमति जताते हुए भावना को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। भावना के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 186, 353 और 355 के तहत केस दर्ज किया गया। रविवार रात कोर्ट ने उन्हें पर्सनल बेल बॉन्ड पर छोड़ दिया था।
भावना का आरोप था कि ऑड-इवन स्कीम की आड़ में बड़ा सीएनजी घोटाला हुआ है।