स्‍मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो इसे पढ़े बिना काम नहीं चलेगा!

टीवी क्‍यों कहलाता है स्‍मार्ट?
साधारण शब्दों में कहें तो स्मार्ट टीवी एक ऐसा टेलीवीजन है, जहां प्रोग्राम इंटरनेट के माध्यम से दिखाए जाते हैं। यह स्मार्ट टीवी किसी खास ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं जिनमें आप ऐप्लिकेशन और गेम डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा वेब सर्फिंग, कंटेंट डाउनलोड और ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीम सहित अन्य सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। हालांकि आज के स्मार्ट टीवी में केबल, एंटीना, सेट टॉप बॉक्स, सीडी और डीवीडी आदि का उपयोग कर सकते हैं। वहीं खास बात यह भी कि स्मार्ट टीवी में अपनी मैमोरी होती है और आप पेन ड्राइव या एक्सटर्नल ड्राइव का भी उपयोग कर सकते हैं। स्मार्ट टीवी की खासियत यहीं खत्म नहीं होती बल्कि इसमें आप यूट्यूब, फिटनेस ऐप, सोशल नेटवर्किंग, वीडियो चैट, एजुकेशन और लर्निंग सहित दूसरे ऐप्स को भी चला सकते हैं।

यदि आप स्मार्ट टीवी खरीदारी के बारे में सोच रहे होंगे तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें –

पहले समझें कमरे का साइज

वैसे तो किसी भी खरीदारी के लिए बजट बहुत जरूरी है। क्योंकि जितना बजट होगा उसी हिसाब से आप खरीदारी करेंगे। कम बजट में आपके पास 32-इंच या 40-इंच के टीवी का ही ऑप्शन होगा। परंतु यदि बजट है तो आप अपने कमरे के हिसाब से स्मार्ट टीवी का चुनाव कर सकते हैं। सबसे पहले देखें कि जहां आप टीवी रखने वाले हैं और जहां से बैठकर टीवी दूखना चहते हैं। उसकी दूरी कितनी है। 6 फिट, 8 फिट, 10 फिट या फिर उससे ज्यादा। स्‍क्रीन साइज का चुनावयदि टीवी देखने की जगह से टीवी रखने का स्थान 6 फिट तक का है तो 40—इंच का ही टीवी सही है। इससे बड़ा लेना बेहतर नहीं होगा। वहीं यदि दूरी 8 फिट या इससे थोड़ा ज्यादा है तो आप 55-इंच या 65-इंच के टीवी का चुनाव कर सकते हैं। 10 या 12 फिट की दूरी है तो 85-इंच का टीवी लिया जा सकता है। वहीं यदि आप बड़े से हॉल के लिए टीवी लेना चाहते हैं तो फिर 105-इंच की स्‍क्रीन वाला टीवी भी लिया जा सकता है। यह आपके हॉल की खूबसूरती भी बढ़ा देगा। स्मार्ट टीवी स्लिम होते हैं इसलिए ज्यादा जगह नहीं लेते हैं।

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com