इस साल हज के सफर में गए जिन यात्रियों को परेशानियों से रूबरू होना पड़ा, उनको हज कमेटी रकम लाैटाएगी। यह पहला मौका है, जब हज कमेटी हज यात्रियों से पैसा वसूलने के बाद लौटा रही है। ऐसे 51 हाजी चिह्नित किए गए हैँ। इन 51 हजार हाजियों को हज कमेटी 45 करोड़ रुपए चुकाएगी।केजरीवाल सरकार के फैसले पर राजनीतिक हंगामा, शुरू हुआ ट्विटर वॉर
हज के सफर में ठहरने, बस और मेट्रो में सफर में यात्री परेशान होने की शिकायतें हज कमेटी को मिली थीं। शिकायतों में बताया कि उन्हें मापदंडों के अनुसार सुविधा नहीं दी गई। तो हज कमेटी उन्हें रकम लौटाएगी। रकम बॉम्बे मर्केंटाइल बैंक हज आवेदक के खाते में भेजेगा।
हज कमेटी की सदस्य फिरोजा बेगम ने बताया कि इस बार हज यात्रियों को ग्रीन कैटेगरी के बजाय अजीजिया में ठहराया गया, जिससे उनका बस किराया बढ़ गया। कई स्थानों पर बस मेट्रो से यात्रा करने के दौरान भी परेशानी हुई। ऐसे में अतिरिक्त भार हज कमेटी उन्हें लौटाएगी।