बता दें कि इसी महीने के अंत में नॉर्थईस्ट के तीन राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव होने हैं। बता दें कि मेघालय और नगालैंड में ईसाइयों की आबादी अधिक है। मेघालय में जहां 75 फीसदी आबादी ईसाइयों की है वहीं नगालैंड में उनकी तादाद 88 फीसदी है।
वी द नागा न्यूज के ट्वीटर हैंडल पर लिखी खबर के मुताबिक, बीजेपी ने ईसाई बाहुल्य वाले राज्य में रहने वाले ईसाइयों से चुनावी वादा किया है कि वह अगर सत्ता में आती है तो यहां रहने वाले ईसाइयों को यरुशलम की यात्रा मुफ्त कराएगी। ऑन लाइन रिपोर्ट्स के मुताबिक बीजेपी ने सिर्फ नगालैंड में रहने वाले ईसाइयों से वादा किया है कि अगर वो सत्ता में आती है तो उन्हें उनके तीर्थ स्थल यरुशलम की मुफ्त यात्रा कराएंगे।
बीजेपी द्वारा पिछले महीने हज सब्सिडी खत्म किए जाने के बाद मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी ने ईसाइयों से वादा किया है कि वह उन्हें यरुशलम की मुफ्त यात्रा कराएगी। मैं सही था, अगर चुनावों में फायदा लेना होता तो बीजेपी हज सब्सिडी को भी जारी रखती। ये बीजेपी का इंडिया फर्स्ट।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features