हरियाणा के यमुनानगर के हथनीकुंड बैराज में जल स्तर बढ़ने से यमुना फिर उफान है. मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार रात आठ बजे करीब एक लाख 75 हज़ार क्युसिक यमुना का पानी दिल्ली की तरफ डाइवर्ट किया गया है. जिसके अगले 72 घंटो में दिल्ली पहुंचने की आशंका है. इसे देखते हुए निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
बता दें कि पिछले महीने की 31 तारीख को भी मूसलाधार बारिश के चलते हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़ा गया था. जिससे यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ने से दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी.
उसके बाद दिल्ली के निचले इलाकों को खाली कराना पड़ा था और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थित राहत कैंपों में पहुंचाया गया था. सुबह 7 बजे यमुना का जलस्तर 206 मीटर पर पहुंच चुका था, जिसके चलते आज राष्ट्रीय राजधानी में बाढ़ का खतरा सबसे ज्यादा रहा. दिल्ली रेलवे ब्रिज का जलस्तर 206 मीटर पर पहुंच गया था, जिससे बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features