इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत रुपये के डॉलर के मुकाबले कमजोर होने से हुई है. सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 9 पैसे गिरकर 63.87 के स्तर पर खुला।जानिए कैसे हो रही है आरबीआई में पुराने नोटों की गिनती….
कारोबारियों के मुताबिक विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत रहने से भी पैसे पर प्रतिकूल असर पड़ा है. इसके अलावा अमेरिका के उत्तर कोरिया के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने की वजह से भी डॉलर को मजबूती मिली है.
शुक्रवार को रुपया ने लगातार तीसरे दिन बढ़त दर्ज की थी. इस दिन 27 पैसे की तेजी के साथ रुपया एक महीने के उच्चतम स्तर 63.78 पर पहुंचा था. इस बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 186.61 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की बढ़त लेकर 31,874.13 अंक पर रहा।
इससे पहले गुरुवार को भी रुपया बढ़त के साथ बंद हुआ. डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की मजबूती के साथ 64.05 के स्तर पर बंद हुआ था।
अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच करीब एक हफ्ते से चल रही खींचतान का असर डॉलर पर साफ देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से रुपए के डॉलर के मुकाबले मजबूत और कमजोर होने का दौर लगातार जारी है.