बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह अमेरिका में हमारा पाकिस्तान नाम के कॉन्सर्ट को लेकर लगातार विवादों में बने हुए हैं. मीका ने प्रशंसकों से अपील करते हुए कहा था कि मिलकर भारत और ‘अपने पाकिस्तान’ का स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं. उनके इस बयान पर लोगों ने उन्हें ट्विटर पर ट्रोल किया तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमेय खोपकर ने उन्हें ओपन चैलेंज दे डाला है.

बता दें कि ह्यूस्टन में 12 अगस्त को मीका का शो होने जा रहा है. शो से पहले मीका ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था कि भारत और पाकिस्तान के प्रशंसकों से अपील है कि वो इस शो में शामिल हों. इस वीडियो में उनके साथ शो का पाकिस्तानी प्रमोटर भी मौजूद था.
मीका ने दी सोनू को सलाह, कहा- ज्यादा दिक्कत है तो घर बदलें
इस वीडियो के पोस्ट होने के बाद से ही लगातार मीका की निंदा हो रही हैं और ट्विटर पर भी उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.
अजान विवाद: ‘आज तक’ से बोले सोनू- जो कहना था कह दिया
मीका का वीडियो ऐसे समय पर सामने आया है जब भारत की सीमा पर पाकिस्तान हर रोज सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है, जिसमें तमाम भारतीय जवान शहीद हुए हैं. लोगों का गुस्सा उनपर जमकर फूट रहा है. वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमेय खोपकर ने कहा कि वो मीका महाराष्ट्र में माइक थामने नहीं देंगे.
अमय ने ट्विटर पर सरेआम धमकी देते हुए ट्वीट किया कि मीका सिंह यूएसए में ‘हमारा पाकिस्तान’ कॉन्सर्ट कर रहे हैं. उन्हें ये खुला चैलेंज है कि वह महाराष्ट्र में माइक पकड़ कर तो दिखाएं.
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				


 
						
					 
						
					