पीएम मोदी के भाषण की हाईलाइट्स
लोकसभा में पीएम का राहुल गांधी पर तंज- आखिर भूकंप आ ही गया
जब कोई घोटाले में भी सेवा का भाव देखता है तो धरती मां भी दुखी हो जाती हैं और भूकंप आ जाता है.
कांग्रेस में पूरा लोकतंत्र एक परिवार को आहूत
धमकी तो बहुत पहले मिली थी पर भूकंप कल आया
नोटबंदी पर संसद में चर्चा की बजाय TV पर बाइट देता रहा विपक्ष
उत्तराखंड में भाजपा ने उतारे सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार
कांग्रेस राज में कितना पैसा खाया इसपर चर्चा होती थी
कैश लेन-देन से भ्रष्टाचार, बेनामी संपत्ति के खिलाफ बनाया कानून
हमें चुनाव नहीं देश की चिंता, कड़े फैसलों से पीछे नहीं हटेंगे
नोटबंदी में बदलाव पर बोले मोदी- मनरेगा में भी 1035 बार बदले गए थे नियम
हम कुत्तों वाली परंपरा में नहीं पले
अटल जी की सरकार ने नोटबंदी का समय बदला
नोटबंदी के मुद्दे पर कहा कि भ्रष्टाचार की शुरूआत नगद से होती है.
मैं गरीबों के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा.
26 साल तक बेनामी संपत्ति का कानून क्यों लागू नहीं किया
हमें चुनावों की नहीं, देश की चिंता है.