तीर्थनगरी हरिद्वार में कांवड़ यात्रा की पार्किंग में ‘बम’ मिलने से पुलिस और प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए। सड़क किनारे गड्ढे में मिले इस ‘बम’ से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।अखिलेश सरकार पर आई मुसीबत, एक और स्कीम होगी बंद, अब मजदूरों को नहीं मिलेगा 10 रुपये में खाना
मंगलवार दोपहर को हरिद्वार में कांवड़ यात्रा में बैरागी पार्किंग में बम नुमा वस्तु मिलने पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
इस दौरान बम एस्क्वॉयड ने गोला लगाकर मौके पर विस्फोट किया।
बम मिलने की खबर से बैरागी पार्किंग में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।
यहां पर पार्किंग में करीब एक लाख कांवड़िएं और करीब 20 हजार से अधिक डाक कांवड़ के वाहन खड़े हुए हैं।