उत्तराखंड में भू कानून और मूल निवास की मांग को लेकर हरिद्वार की सड़कों पर रविवार को जन सैलाब दिखाई दिया। इस दौरान स्वाभिमान रैली के माध्यम से सैकड़ो लोगों ने ऋषिकुल से लेकर हर की पौड़ी तक पैदल मार्च निकाला। बता दें कि इस महारैली में बड़ी संख्या में पर्वतीय मूल से जुड़े लोग शामिल हुए।
वहीं, स्वाभिमान रैली के संयोजक मोहित डिमरी ने बताया कि उनकी मांग ठोस भू कानून के साथ-साथ 1950 के आधार पर मूल निवास की मांग भी कर रहे है। जिसको लेकर राज्य के हर जिले में अलख जगाने का काम कर रहे है। इसके तहत हरिद्वार में स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया है। इसी के साथ ही हेमा रावत का कहना है कि यह महारैली राज्य के हित ओर उत्तराखंड की भूमि बचाने का प्रयास है।
बता दें कि उत्तराखंड राज्य के हित और अस्तित्व को बनाए रखने के लिए भू कानून जरूरी बताया गया है। इसके साथ ही मांग पूरी न होने पर प्रदर्शनकारियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इसके अतिरिक्त इस महारैली को कई सामाजिक और किसान संगठनों ने भी समर्थन दिया है।