हरिद्वार में अधिवक्ता के खिलाफ अधेड़ से कुकर्म और गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। यह मामला सिडकुल थाना क्षेत्र का है। करीब दो सप्ताह पहले रोशनाबाद कचहरी क्षेत्र की एक पार्किंग में काम करने वाले अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ कुकर्म और बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया था। तबीयत बिगड़ने पर दो दिन पहले पीड़ित के परिवार ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में पीड़ित के भाई ने सिडकुल थाने में अधिवक्ता सेवाराम आजाद निवासी आनेकी हेतमपुर, रोशनाबाद के खिलाफ तहरीर दी। सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि अधिवक्ता के खिलाफ कुकर्म और गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features