रेलवे पुलिस की शिकायत में भांडोर निवासी उषा ने बताया कि शुक्रवार को वह खोरी रेलवे स्टेशन से अमरपुर जोरासी तक आवागमन कर रही थी। इस दौरान उसके नजदीक सीट पर एक युवक बैठा हुआ था। ट्रेन मिर्जापुर बाछोद रेलवे स्टेशन पर रुक गई। इसके कुछ देर बाद ट्रेन चल पड़ी।
नारनौल में इन दिनों ट्रेन में चोरी की वारदात आए दिन बढ़ती जा रही है। अब चोर चलती ट्रेन में मोबाइल छिन कर भाग रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नारनौल के नजदीक रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने रेलवे पुलिस को दी है। रेलवे पुलिस की शिकायत में भांडोर निवासी उषा ने बताया कि शुक्रवार को वह खोरी रेलवे स्टेशन से अमरपुर जोरासी तक आवागमन कर रही थी।
इस दौरान उसके नजदीक सीट पर एक युवक बैठा हुआ था। ट्रेन मिर्जापुर बाछोद रेलवे स्टेशन पर रुक गई। इसके कुछ देर बाद ट्रेन चल पड़ी। इस दौरान शिकायतकर्ता ने अपने भाई से बात करने के लिए मोबाइल निकाला तभी उसके पास बैठा युवक मोबाइल छीन कर चलती ट्रेन से कूदकर भाग गया। महिला की शिकायत पर रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features