हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में गन्ना किसानों को देश में सबसे ज्यादा का मूल्य देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘गन्ना उत्पादन की लागत और मेहनतकश किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए गन्ना नियंत्रण बोर्ड ने सभी पहलूओं पर विचार करके गन्ने के भाव में बढ़ोतरी की है। अब किसानों को वर्ष 2016-17 के लिए गन्ने की अगेती किस्म के लिए 320 रुपये प्रति क्विंटल, मध्यम किस्म के लिए 315 रुपये प्रति क्विंटल और पछेती किस्म के लिए 310 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिलेगा।’

इससे पहले, गन्ने की अगेती किस्म के लिए 310 रुपये प्रति क्विंटल, मध्यम किस्म के लिए 305 रुपये प्रति क्विंटल और पछेती किस्म के लिए 300 रुपये प्रति क्विंटल का भाव दिया जा रहा था। इस वृद्धि से गन्ना किसानों को वर्ष 2016-17 के दौरान लगभग 60 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ होगा। वहीं, पड़ोसी राज्य पंजाब व उत्तर प्रदेश में किसानों को गन्ने की अगेती किस्म के लिए 315 रुपये प्रति क्विंटल, मध्यम किस्म के लिए 310 रुपये प्रति क्विंटल और पछेती किस्म के लिए 305 रुपये प्रति क्विंटल का भाव दिया जा रहा है।
 TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features
				 
		
		 
						
					