हरियाणा में बेखौफ हुए बदमाश: फायरिंग कर रंगदारी मांगने के मामले बढ़ा रहे चिंता

हरियाणा में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस, इनेलो और आम आदमी पार्टी सरकार पर हमलावर हो गई हैं। सबसे अधिक मामले रोहतक और सोनीपत में आए हैं। कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल और जींद में भी रंगदारी मांगी गई है। हरियाणा में दो माह में अचानक से अपराध के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है। खास तौर पर रंगदारी मांगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बदमाश खुलेआम फायरिंग करके व्यापारियों, कारोबारियों और नेताओं तक से रंगदारी मांग रहे हैं। बदमाशों द्वारा 50 लाख से लेकर 10 करोड़ तक की रंगदारी मांगी गई है। हालांकि, तमाम मामलों की पुलिस जांच कर रही है, लेकिन जान से मारने की धमकी देकर पैसे मांगने के बढ़ते मामलों में आम व खास आदमी भय के माहौल में है। करनाल और हिसार में फायरिंग करके करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगने के मामलों में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। उधर, प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस, इनेलो और आम आदमी पार्टी सरकार पर हमलावर हो गई हैं। सबसे अधिक मामले रोहतक और सोनीपत में आए हैं। कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल और जींद में भी रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी मांगने के कुछ चर्चित मामले
  • सोनीपत : 21 जनवरी को बहुचर्चित मातूराम हलवाई की दुकान पर गोलियां बरसाकर 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस भाऊ गैंग की धरपकड़ में लगी है जबकि आठ आरोपियों को पकड़ चुकी है। इसके अलावा तीन अन्य मामले भी सामने आ चुके हैं।
  • खरखौदा : 17 जून को खरखौदा आईएमटी में संचालित एकमात्र कंपनी नीलगिरी के मालिक से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी।
  • सांपला : 7 फरवरी को रोहतक में सांपला के सीताराम हलवाई से भाऊ गैंग के नाम पर तीन युवकों ने 1 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया।
  • जींद : जुलाना के गांव फतेहगढ़ के पूर्व सरपंच श्रीनिवास से 16 जून को फोन करके 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी।
  • बहादुरगढ़ : चार जून को नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष व गणपति धाम के प्रधान अशोक गुप्ता को व्हाट्सएप कॉल कर गैंगस्टर नंदू ने 2 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष रहे नफे सिंह राठी जैसा हाल करने की धमकी दी गई।
  • कैथल : पूंडरी में 28 मई को मूसा भाई गैंग के नाम पर विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल कर एक व्यक्ति से 10 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। इसके अलावा एक दुकान पर तीन नकाबपोशों ने फायरिंग कर 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी।
  • करनाल : पांच जून को कर्ण कैनाल में इमिग्रेशन सेंटर के बाहर गोली चलाकर बदमाशों ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को काबू किया था। 23 जून को इमिग्रेशन सेंटर के मालिक की कार पर फायरिंग कर एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी।
  • कुरुक्षेत्र में रंगदारी न देने पर कारोबारी के भाई की की गई थी हत्या
  • कुरुक्षेत्र के पिहोवा में मई के प्रथम सप्ताह में एक कारोबारी से रंगदारी मांगी गई थी। न देने पर कारोबारी के भाई की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है।
इनेलो के नेताओं को किया जा रहा टारगेट : अभय चौटाला अभय चौटाला ने हिसार में इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम भगत गुप्ता के शोरूम पर गोलियां बरसाकर 5 करोड़ की रंगदारी मांगने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर केवल इनेलो पार्टी को टारगेट किया जा रहा है। पहले इनेलो के पूर्व में रहे प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी को सरेआम गोलियों से भून दिया गया। प्रतिक्रिया पहले की सरकारों की तुलना में हरियाणा में बेहतर और मजबूत कानून व्यवस्था है। खुद एनसीआईबी के आंकड़े भी इस बात को तस्दीक कर रहे हैं। कुछ शरारती तत्व माहौल को खराब करने की कोशिश करते हैं, लेकिन सरकार ऐसा नहीं होने देगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की तरफ से पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश हैं कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था हाथ में लेने का प्रयास करे तो उससे सख्ती से निपटा जाए। जहां पर रंगदारी के मामलों की बात है तो पुलिस की टीमें तमाम मामलों की गंभीरता से जांच कर रही हैं और जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेला जाएगा। बदमाशों के लिए हरियाणा में कोई जगह नहीं है। -प्रवीन आत्रेय, मीडिया सचिव, मुख्यमंत्री हरियाणा।

अपराधियों के सामने लाचार हुई भाजपा सरकार : डॉ. सुशील गुप्ता

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने कारोबारियों से मांगी जा रही रंगदारी के मुद्दे पर हरियाणा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अपराध आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है। दिनदहाड़े गोलियां मारी जा रही हैं, फिरौती मांगी जा रही और लोगों की हत्याएं की जा रही हैं। लोगों को सड़क पर निकलते हुए डर लगने लगा है। लेकिन सरकार घुटने टेक कर बैठी है। आपराधिक घटनाओं को रोकने में भाजपा सरकार फेल रही है। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले हिसार की ऑटो मार्केट में 3 नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। बदमाशों ने करीब 30 राउंड फायर किए और शोरूम के सामने पर्ची फेंककर 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। हिसार में भीम ऑटोमोबाइल संचालक से भी 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। कुछ दिन पहले ऑटो व्यवसाय करने वाले से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। इससे पहले गोहाना में भी 30 राउंड गोलियां चलाई गईं, सांपला और बहादुरगढ़ में भी गोलियां चलाकर रंगदारी मांगी गई। पानीपत में बस स्टैंड के पास से कलेक्शन के 27 लाख रुपये कैश लूट लिए गए। उन्होंने कहा कि करनाल के घरौंडा में बर्थ डे पार्टी से घुस कर हमला किया गया। जींद के गांगोली गांव में गोली चलाने की घटना घटी है। यदि हम हरियाणा के किसी भी शहर या गांव की बात करें तो आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा-हरियाणा में भाजपा सरकार पूरी तरह से लाचार है। आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री नायब सिंह से मांग करती है कि हरियाणा में कानून का राज लाएं। हरियाणा के लोग इतने परेशान हैं कि वो मुख्यमंत्री को बदलने के लिए तैयार हैं।
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com