टीवी शो ‘हर मर्द का दर्द’ में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता फैसल राशिद का कहना है कि वह बॉलीवुड के किंगखान शाहरुख खान के अभिनय और स्टाइल के कायल हैं।

लाइफ ओके चैनल पर प्रसारित वाले इस शो के आगामी एपिसोड में फैसल, शाहरुख खान की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से प्रेरित और पूरी तरह से एक अलग लुक में नजर आएंगे।
फैसल ने अपने बयान में कहा कि फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में हमने शाहरुख को एक अलग लुक अपनाते देखा, जो अविश्वसनीय था। मैं उनके अभिनय, स्टाइल और जिस तरह से वह सही से चीजें कर लेते हैं, उसका कायल हूं।
फैसल अपनी सीधी-सादी छवि से बाहर निकलकर एक आधुनिक शख्स के रूप में नजर आएंगे। वह नए तरह के हेयरस्टाइल के साथ आधुनिक कपड़े पहने हुए नजर आएंगे।
अभिनेता ने बताया कि जब उन्हें लुक बदलने के संबंध में सूचना दी गई तो वह फौरन शाहरुख खान के बारे में सोचने लगे और उत्साहित हो गए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features