‘हसीन दिलरुबा’ के लिए पहली पसंद नहीं थीं तापसी

तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में तापसी ने रानी सक्सेना की भूमिका निभाई है, जिसे वह पहले इसी फिल्म के पहले भाग ‘हसीन दिलरुबा’ में निभा चुकी हैं। लेकिन क्या आपको यह पता है कि फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ के लिए तापसी पन्नू लेखिका कनिका ढिल्लों की पहली पसंद कभी नहीं थीं।

तापसी पन्नू ने 2021 की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ में रानी सक्सेना की भूमिका से सभी का भरपूर मनोरंजन किया था। लेकिन वह इस किरदार के लिए कभी भी लेखिका कनिका ढिल्लों की पहली पसंद नहीं थीं। वहीं अब तापसी इस फिल्म के दूसरे भाग ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में 9 अगस्त को तहलका मचाने के लिए फिर से तैयार हैं।

तापसी इन दिनों अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान तापसी ने बताया कि भले ही उन्हें स्क्रिप्ट में दिलचस्पी थी, लेकिन स्क्रीनराइटर कनिका ढिल्लों ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए किसी दूसरे अभिनेत्री का चुनाव कर लिया था और लगभग फाइनल भी कर लिया था। हालांकि उस अभिनेत्री का नाम सामने नहीं आया है, जो पहले ‘हसीन दिलरुबा’ में तापसी का किरदार निभाने वाली थीं।

दरअसल, तापसी पन्नू ने फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ में अपनी रुचि दिखाई थी, लेकिन इससे पहले कि वह स्क्रिप्ट पढ़ पाती, वह अपनी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए बाहर चली गई थीं, जब वह वापस लौटीं, तो उन्हें पता चला कि कनिका ने पहले ही किसी दूसरी अभिनेता को फिल्म की कहानी सुना दी है और वे जल्द ही फिल्म को फाइनल करने जा रहे थे। लेकिन फिर एक करिश्मा हुआ और यह फिल्म तापसी को मिल गई।

फिर क्या था, तापसी को स्क्रीनराइटर कनिका का फोन आया और सवाल पूछे बिना ही उन्हें स्क्रिप्ट नैरेशन के लिए अपने ऑफिस बुला लिया। आखिरकार, तापसी को स्क्रिप्ट सुनाई गई और अब तापसी ‘हसीन दिरुबा’ से सभी का दिल जीत चुकी हैं और अब वह ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में जल्द नजर आने वाली हैं। एक इंटरव्यू में तापसी ने कहा, “ये फिल्म मेरी किस्मत में थी, मैंने आपको (कनिका) पहले ही बता दिया था।”

तापसी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “क्योंकि जो भी ग्रे किरदार कागज पर सही नहीं होता, उसके लिए मैं ही सही इंसान हूं।” बता दें, ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का निर्देशन जयप्रद देसाई ने किया है। इस फिल्म में तापसी के अलावा विक्रांत मैसी और सनी कौशल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com