लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में लखनऊ हाईवे पर आज सुबह जायरिनों से भरी बुलेरो और रोडवज बस में आमने-सामने टक्कर हो गयी। इस हादसे में बुलेरो सवार एक ही परिवार के 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी,जबकि 3 लोग घायल हो गये। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एडिशनल एसपी बाराबंकी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि फैजाबाद के रूदौली इलाके के रहने वाले 12 लोग बहराइच जनपद के दरगाह शरीफ जियारत के लिए गये थे। सभी लोग मंगलवार की दोपहर बुलेरो गाड़ी से वापस लौट रहे थे। बताया जाता है कि जब वह लोग रामनगर के चौक घाट के पास पहुंचे, तभी लखनऊ की तरफ से आ रही यूपी रोडवेज की बस ने बुलेरो को सामने से टक्कर मार दी।
इस हादसे में बुलेरो में सवार 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी,जबकि तीन लोग घायल हो गये। हादसे के बाद वहा लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस व प्रशासन के लोग भी पहुंच गये। आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मारे गये सभी लोग एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं।