हर साल लगने वाले हाथरस के मेला श्री दाऊजी महाराज को यूपी कैबिनेट की बैठक में राजकीय घोषित कर दिया गया है। जिसकी लंबे समय से मांग उठ रही थी। अब आने वाले समय में मेला सरकारी खर्चे पर लगेगा।
उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में हाथरस के मेला श्री दाऊजी महाराज को राजकीय मेला घोषित करने पर अपनी मुहर लगा दी है। लंबे समय से श्री दाऊजी महाराज मेला को राजकीय घोषित करने की मांग उठ रही थी। कैबिनेट की मंजूरी के बाद ब्रज की द्वार देहरी कहे जाने वाली हाथरस नगरी के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
यूपी कैबिनेट की बैठक में हाथरस के मेला श्री दाऊजी महाराज को राजकीय मेला घोषित करने पर मंजूरी दे दी गई है। हाथरस विधायक सदर अंजुला माहौर ने पिछले दिनों राजकीय मेला घोषित किए जाने को लेकर नगर विकास मंत्री व सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। उन्होंन ने बताया कि हाथरस विधायक सदर अंजुला माहौर ने पुष्टि करते हुए बताया कि कैबिनेट की बैठक में मेला श्री दाऊजी महाराज को राजकीय मेला घोषित किए जाने को लेकर मुहर लग गई है। इसे लेकर नगर विकास मंत्री से फोन के माध्यम से वार्ता हो गई है। लंबे समय से आस्था से भरी इस मांग को भाजपा सरकार ने पूरा किया है। अब आने वाले समय में सरकारी खर्चे पर धूमधाम से मेले का आयोजन हो सकेगा।
हाथरस में लगने वाले मेला श्री दाऊजी महाराज को राजकीय मेला घोषित किए जाने के लिए लंबे समय से मांग चली आ रही थी। ब्रज की संस्कृति को संजोकर रखने वाले श्री दाऊजी महाराज मेला को राजकीय घोषित किए जाने के लिए लंबे समय से विधायक सदर अंजुला माहौर, पूर्व पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा सहित अन्य सामाजिक संगठन भी प्रयासरत थे। इसे लेकर जिलाधिकारी को भी कई बार पत्राचार किया गया था। जिलाधिकारी द्वारा इस मेला को राजकीय किए जाने के लिए शासन को संस्तुति भी भेजी थी।
20 दिनों तक चलने वाले इस मेला में विभिन्न सांस्कृतिक, रंगारंग, राजनैतिक के साथ-साथ सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इस मेला में दंगल का आयोजन भी होता है। इस दंगल में हिन्द केसरी, भारत केसरी सहित तमाम पहलवान अपना जोर भी दिखा चुके हैं।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features