केरल के बहुचर्चित ‘लव जिहाद’ मामले में हादिया बन चुकी अखिला अशोकन का बयान एक बार फिर सुर्खियों में है। हादिया ने कहा कि यह सब इसलिए हुआ क्योंकि मैंने इस्लाम अपना लिया था।हादिया इस समय केरल के कोझिको़ड में अपने पति को देखने के लिए पहुंची हैं।
वह कॉलेज लौटने से पहले 3 दिन अपने पति के साथ रहेंगी। हादिया तमिलनाडु के सलेम में एक कॉलेज हॉस्टल में रहती हैं और वहां के प्रधान अध्यापक की देखरेख में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है।आपको बता दें कि केरल हाई कोर्ट ने हादिया की मुसलमान लड़के के साथ शादी को ‘रद्द’ घोषित कर दिया था।
हादिया को उसके पिता के हवाले करने का आदेश दिया गया था जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने केरल हाईकोर्ट के फैसले को ही रद्द कर दिया था और हादिया को अपने पति के साथ रहने की अनुमति दी थी।SC ने कहा था कि इस जोड़े को पूरी आजादी है कि वो साथ रहे।