हार्ट डिजीज से बचने के लिए आप एक्सपर्ट के बताए ये उपाय आजमा सकते हैं –
बढ़ती उम्र के साथ दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। लेकिन पिछले कुछ समय में युवाओं में हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट जैसे हार्ट डिजीज के केस लगातार बढ़ रहे हैं। डॉक्टर्स के मुताबिक, समय से पहले होने वाले हार्ट डिजीज का कारण गलत खानपान, खराब जीवनशैली, अत्यधिक तनाव या अनुवांशिक हो सकता है। दिल कमजोर पड़ने पर शरीर में कई लक्षण और संकेत दिखाई देते हैं। इसमें शरीर के ऊपरी हिस्से में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, घबराहट, पेट में दर्द, अत्यधिक थकान या पसीना आना आदि जैसे लक्षण शामिल हैं। इन लक्षणों को अनदेखा करना जानलेवा भी हो सकता है। हालांकि, कुछ उपायों की मदद से समय से पहले होने वाले हार्ट डिजीज से बचा जा सकता है। आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉक्टर वैशाली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर ऐसे ही कुछ टिप्स शेयर किए हैं, जिनकी मदद से आप समय से पहले होने वाली दिल की बीमारियों से बच सकते हैं –