New Delhi : IPL-10 के दसवें मैच में बुधवार को मुंबई इंडियंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हरा दिया।
IPL10: पंजाब ने कोलकाता को दी खुली चुनौती कहा- उसके घर में ही अज उसको हरायेंगे…इस मैच में हैदराबाद की इनिंग के दौरान बॉलिंग कर रहे हार्दिक पंड्या अचानक बुरी तरह फिसल गए। इस दौरान उनका पैर काफी मुड़ गया, हालांकि उन्हें ज्यादा चोट तो नहीं आई, लेकिन इसे देखने परेशान जरूर हो गए।
फील्ड के बाहर क्रिकेट के भगवान ने रचा एक और इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर
ये घटना सनराइजर्स हैदराबाद टीम की इनिंग के दौरान 7 ओवर के बाद हुई। अगला ओवर हार्दिक पंड्या को करना था। पहली बॉल फेंकने के लिए पंड्या ने जैसे ही अपना रनअप पूरा किया वे क्रीज के पास आकर फिसल गए। उनका पैर बुरी तरह मुड़ा, और वे जमीन पर गिर गए। इससे उन्हें दाएं घुटने में चोट लगी थी, वे उसे पकड़कर बैठ गए।
अभी अभी: विराट से मिलने पहुंची अनुष्का, देखें तस्वीर…
इस दौरान उन्हें गिरते देख फील्डर्स के साथ-साथ दोनों बैट्समैन ने भी उनके पास पहुंचकर उनका हाल जाना। हालांकि अच्छी बात ये थी उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी थी, इसी वजह से कुछ देर बाद वे फिर से बॉल करने लगे। लेकिन जिस अंदाज में वे फिसले थे, उसे देखकर सबको उनकी चिंता जरूर हो गई थी।