कप्तान विराट कोहली बेखौफ होकर फैसले लेते हैं। पांचवें और अंतिम वन डे में लेकिन उन्होंने समझदारी भरा कदम उठाते हुए भुवेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को वापस टीम में जगह दी है। लगातार 9 मैच जीतकर बेंगलुरू में पिछला मैच विराट कोहली की टीम इंडिया हार गई थी। बेंगलुरू में बुमराह, भुवनेश्वर और यादव को नहीं खिलाया गया था।
IndvsAus: ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, स्कोर 27 ओवर में 131 रन
पांचवां और अंतिम वन डे अगर टीम इंडिया नागपुर में हार जाती है तो वह नंबर वन नहीं रह जाएगी। लिहाजा नागपुर में विराट कोहली ने भुवनेश्वर और बुमराह के साथ कुलदीप यादव को भी मैदान में उतारा है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features